अनिल मालवीय, इछावर(सीहोर)। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी विवाद पर चुप्पी साध ली। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही उन्होंने शर्त रख दी। पंडित मिश्रा ने शुरुआत में ही दो टूक शब्दों में कह दिया कि हम बाकी कोई चर्चा नहीं करेंगे। इसका ध्यान रखें। उनका इशारों में कहना था कि हम राधारानी विवाद पर कोई बात नहीं करेंगे। इधर, निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने भी विरोध किया है। देशभर के संत प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।

PC के दौरान साधी चुप्पी

दरअसल, मंगलवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने कुबेरेश्वर धाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन राधारानी विवाद मामले में कुछ भी नहीं कहा, वे इस मामले से बचते नजर आए। गुरु पूर्णिमा और कावड़ यात्रा की जानकारी देकर अचानक उठकर चल दिए। पंडित मिश्रा ने बताया कि जुलाई माह में हर साल की तरह इस साल भी भव्य रूप से गुरु पूर्णिमा का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके अलावा अगस्त माह पर भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर पेयजल और भोजन सहित अन्य का इंतजाम किया जाएगा।

प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच नहीं हुई सुलह, संत के प्रतिनिधियों ने मध्यस्थता के दावे को किया खारिज

शिव महापुराण को लेकर की बात

पंडित मिश्रा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी कुबेरेश्वर धाम पर सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। कथा 14 जुलाई से 20 जुलाई तक जारी रहेगी और इसके बाद 21 जुलाई को यहां पर आने वाले श्रद्धांलुओं को दीक्षा देने का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 17 अगस्त को कांवड़ यात्रा के बारे में बताया गया। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा राधा रानी विवाद मामले में बोलने से बचते नजर आए।

ये है पूरा विवाद

पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान कहा था कि ‘राधा जी बरसाना की रहने वाली नहीं थी। बरसाना तो राधा रानी के पिता ब्रसभानु जी की कचहरी थी। जहां वह वर्ष में एक बार जाती थीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि राधा रानी का विवाह किसी अनन्य घोष के साथ हुआ था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए, उन्हीं का यश खाकर जीते हो और ऐसी बातें…’ , प्रेमानंद महाराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा को लगाई लताड़

प्रेमानंद महाराज ने लगाई लताड़

इस बयान पर प्रेमानंद महाराज काफी नाराज हुए और उन्होंने वीडियो जारी कर पंडित प्रदीप मिश्रा को जमकर लताड़ लगाई। प्रेमानंद महाराज ने वीडियो जारी कर जवाब देते हुए कहा- एक भागवत प्रवक्ता लाडली जू के बारे में बोल रहा है। लाडली जू के बारे में बिना जाने उसे बोलने का अधिकार नहीं है। संत प्रेमानंद महाराज गुस्से में प्रदीप मिश्रा को कहते हैं कि तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता है। गुस्से में महाराज कहते हैं कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए, उन्हीं का यश खाकर जीते हो और ऐसी बातें करते हो।

देशभर के संतों ने खोला मोर्चा

प्रदीप मिश्रा की ओर से राधारानी के बारे में दिए बयान पर साधु-संत नाराज हैं। बरसाना में ब्रज के मंदिरों के सेवायतों और साधु-संतों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। श्री धाम बरसाना के रसमंडप में हुई इस महापंचायत में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें साधु संत, गोस्वामियों और धार्मिक संगठनों ने एक सुर में कहा कि अगर प्रदीप मिश्रा 3 दिन के भीतर क्षमा नहीं मांगेंगे तो उन्हें ब्रज क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा की बढ़ीं मुश्किलें, संतों की महापंचायत ने सुनाई बड़ी सजा, कहा- 3 दिन में माफी मांगो नहीं तो…

माफी नहीं मांगने पर होगा बड़ा आंदोलन

कई घंटे तक चली इस महापंचायत में कहा गया कि सात दिन के अंदर अगर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती तो एक बड़ा आंदोलन करके जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा। प्रदीप मिश्रा से अविलंब तीन दिन के अंदर क्षमा मांगने की बात कही गई है। अगर सात दिन के अंदर में बरसाना आकर क्षमा नहीं मांगते हैं तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

उज्जैन में भी विरोध

उज्जैन में भी प्रदीप मिश्रा का विरोध हो रहा है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। महामंडलेश्वर ने कहा कि वह व्यास पीठ पर बैठने लायक नहीं है। व्यास पीठ के टोटके नहीं बताए जाते हैं। वह टोटकाचार्य हैं।

पं. प्रदीप मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें: गंवार वाले बयान पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने की FIR की मांग, थाने में दिया आवेदन

सोशल मीडिया पर चल रही थी सुलह की खबरें

इस बीच खबर आई थी कि दोनों के बीच सुलह हो गई है। दावा किया गया कि इन दोनों कथावाचकों के बीच सुलह का काम मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया है। हालांकि इन खबरों को प्रेमानंद जी महाराज के करीबियों ने खारिज कर दिया है।

संत के करीबियों ने मध्यस्थता का किया खंडन

संत प्रेमानंद महाराज के शिष्य और उनके आश्रम श्री हित राधा केली कुंज के प्रतिनिधि नवल नागरी शरण महाराज और महामाधुरी शरण महाराज ने अपने यू ट्यूब चैनल भजन मार्ग पर एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें नवल नागरी ने कहा कि बीते दिनों से एक न्यूज वायरल हो रही है कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच सुलह करा दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई फोन कॉल हमारे पास नहीं आई है और न ही दोनों के बीच किसी तरह की सुलह हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m