अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर जिले के इछावर में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है। हायर सेकेंडरी स्कूल में 11 शिक्षक पदस्थ है, लेकिन सिर्फ दो ही टीचर विद्यालय में नजर आए। इतना ही नहीं स्कूल में कई अनियमितताएं भी मिली। इस पर डीसीपी ने प्राचार्य को जमकर लताड़ा और अनुपस्थित शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किया है।

दरअसल, गुरुवार को डीपीसी रमेश राम उईके ने क्षेत्र के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल खेरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीसी को स्कूल में कई अनियमितताएं देखने को मिली। हैरानी की बात तो यह है कि विद्यालय में 11 शिक्षक पदस्थ है, लेकिन इनमें से स्कूल प्रभारी सहित महज 2 शिक्षक ही उपस्थिति मिले। जबकि शेष अन्य 9 शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से नदारद पाए गये।

ये भी पढ़ें: सतना में गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत: रेलवे की लापरवाही आई सामने, खेल मैदान को समतल करने खोदा था गड्ढा

सभी अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित

इसके अलावा सभी अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित मिले। इस पर डीपीसी ने सख्त नाराजगी जताते हुए प्रभारी प्राचार्य बद्री प्रसाद मालवीय को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही सभी अनुपस्थित शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही। आपको बता दें कि विद्यालय में 290 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। जबकि शैक्षणिक स्टाफ में 11 नियमित और 6 अतिथि शिक्षक पदस्थ है। लेकिन निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य बद्री प्रसाद मालवीय और ओमप्रकाश उपलावदिया ही मौजूद थे, जबकि शेष अन्य सभी स्टाफ बिना किसी सूचना के विद्यालय से नदारद थे।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H