रवि सैनी, भोपाल। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News24 MP-CG) और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) सीहोर जिले में 5 फरवरी 2025, दिन बुधवार  आज एक खास कार्यक्रम ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर’ का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे पीजी कॉलेज कलेक्ट्रेट के पास सीहोर मध्य प्रदेश में होगा। 

कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करते हुए समाज को गौरवांवित करने वाली शख्सियतें सम्मानित होंगी। 
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का प्रमुख न्यूज चैनल न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम नियमित रूप से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। जिससे समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्रों में कुशल कार्य करने वाले लोग सम्मानित हों सके और इससे प्रेरणा लेकर समाज के अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि दिखाते हुए प्रगतिशील भारत में अपना योगदान दें। जिस तरह लल्लूराम डॉट कॉम मप्र.छत्तीसगढ़ में अपनी खबरों की विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है,उसी तरह न्यूज 24 मप्र.छत्तीसगढ़ ने भी दर्शकों के बीच अपनी प्रमुख जगह बनाई है।

इन शख्सियतों का होगा सम्मान

मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर कार्यक्रम के दौरान विनय यादव डायरेक्टर. भारती विद्या मंदिर बुदनी रेहटी भैरूंदा गोपालपुर, विकाश प्रिंस राठौर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् सीहोर, मारुति शिशिर अध्यक्ष नगर परिषद् भैरूंदा, डॉ अजय सिंह पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी विधानसभा इछावर जिला सीहोर, राजेंद्र मीना पटेल अध्यक्ष नगर परिषद् रेहटी, अर्जुन मालवीय सांसद प्रितिनिधि एवं  स्वछता अभियान ब्रांड एम्बेसडर, ज्ञान सिंह मेवाड़ा समाज सेवी एवं संचालक  मां नर्मदा हॉस्पिटल सीहोर,रवि सिंह राजपूत डायरेक्टर. ओम  श्री फ्लेक्स डिज़ाइन डॉ गगन नामदेव दन्त चिकित्सक सीहोर एवं समाज सेवी कमलेश दोहरे जोन प्रभारी बहुजन समाज पार्टी ग्वालियर, अतिराज खींची समाज सेवी एवं भाजपा युवा नेता इछावर, कमलेश त्यागी एडवोकेट समाजसेवी प्रदेश अध्यक्ष., परशुराम सेनाए डॉ रोहितस्व कुमार शर्मा प्राचार्य. प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज चंद्र शेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय सीहोर, तेजपाल नागर समाजसेवी इछावर, मगन सिंह डाबर भारतीय वन सेवाद्ध वन मंडल अधिकारी सीहोर, राजीव गुजरती जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सम्मानित किया जायेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H