धमेंद्र यादव, सीहोर। पिछले दो दशकों से अधिक समय से रिक्त पदों के खिलाफ सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों (Collegiate Visiting Scholars) की पदयात्रा सीहोर (Sehore) से राजधानी भोपाल (Bhopal) की ओर चल पड़ी है। इसके पहले अतिथि विद्वान महासंघ/मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीहोर टाउन हॉल में प्रेस वार्ता की। जिसमें अतिथि विद्वानों ने अपनी समस्या मीडिया के माध्यम से सरकार के सामने रखी। संयोजक डॉ. देवराज सिंह ने कहा कि पिछले दो दशकों से अधिक समय से अतिथि विद्वान अनिश्चित भविष्य और आर्थिक बदहाली के बावजूद लगातार सेवा दे रहे हैं। लेकिन सरकार आज तक अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित नहीं कर पाई जो बेहद निराशाजनक है। आगे डॉ सिंह ने कहा कि सरकारें सिर्फ और सिर्फ अतिथि विद्वानों को चुनावी मोहरा बनाकर रखना चाहती है। इस शोषणकारी नीति अतिथि विद्वान व्यवस्था के खिलाफ ये पदयात्रा शुरू हुई है।
अनुभव-योग्यता की कदर करते हुए विद्वानों को नियमित करे- सरकार
अतिथि विद्वानों ने बताया कि पिछले 25 से 26 वर्षों से अतिथि विद्वान सरकारी महाविद्यालयों में सेवा दे रहे हैं। नेट/पीएचडी हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। संयोजक डॉ. बीएल दोहरे और डॉ.संजय पांडेय ने कहा कि अब कितना सरकार को अनुभव योग्यता चाहिए। इन्होंने स्पष्ट कहा कि पीएससी अतिथि विद्वानों के हित में नहीं है। सरकार को संवेदना दिखाते हुए अतिथि विद्वानों को एक व्यवस्थित नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करना चाहिए। प्रेस वार्ता में डॉ अविनाश मिश्रा. डॉ.दुर्गेश लशगरिया. डॉ.बीडी धार्मिक, डॉ.सोनम भारती, डॉ.प्रियंका अहिरवार शामिल रहे।
30 अप्रैल को नीलम पार्क में नियमितीकरण की मांग
अतिथि विद्वानों का कहना है कि सरकारें जब भी विपक्ष में होती हैं तो अतिथि विद्वानों को याद करते हैं वादे करते हैं। लेकिन सत्ता पाते ही भूल जाते हैं। आज परीक्षा, प्रवेश, प्रबंधन, अध्यापन, मूल्यांकन, नैक, रुसा सहित समस्त कार्य अतिथि विद्वान पूरी तन्मयता से करते हैं। फिर भी भविष्य सुरक्षित नहीं है। जब विपक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सभी भाजपा नेताओं ने अतिथि विद्वानों से नियमितीकरण का वादा किए थे। लेकिन सरकार में आते ही भूलते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर अतिथि विद्वान अपनी जायज मांगों को लेकर सीहोर से राजधानी भोपाल तक पदयात्रा शुरू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से निवेदन है कि 30 अप्रैल को नीलम पार्क में उपस्थित होकर नियमितीकरण का आशीर्वाद दें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक