विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक संदिग्ध बांग्लादेशी को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि वह कई सालों से सीहोर में रह रहा था। यहां रहकर वह रेस्टोरेंट में काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध बांग्लादेशी ने खुद कबूला है कि मैं बांग्लादेशी हूं। संदिग्ध बांग्लादेशी ने साल 2020 में सीहोर में ही अपना आधार कार्ड और अन्य दस्वावेज बनाए थे। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने आरोप लगाया कि ग्राम अलाहादा खेड़ी के पूर्व सरपंच और सचिव ने फर्जी तरीके से दस्तावेज बनवाए हैं।

ये भी पढ़ें: मौत के कुएं ने निगल ली 12 जिंदगी: बाइक से टकराने बाद कुआं में गिरा वाहन, 4 लड़ रहे मौत से जंग

जगदीश कुशवाहा ने बांग्लादेशी समेत पूर्व सरपंच और सचिव पर भी कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सीएसपी निरंजन राजपूत ने बताया कि बांग्लादेशी को हिरासत में लिया गया है। कोतलानी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: उधारी का पैसा मांगना पड़ा भारीः दुकानदार, उसके बेटे और कर्मचारी ने दंपति की कर दी पिटाई, Video Viral

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H