राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से सटे सीहोर जिले स्थित VIT भोपाल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार की जा रही खाना-पानी और अन्य सुविधाओं की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत संज्ञान लिया है। खुद CM डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर पूरी कार्यवाही की जानकारी दी।
READ MORE: VIT यूनिवर्सिटी में रातभर चला हंगामा: आगजनी और तोड़फोड़, इस बात को लेकर छात्रों का फूटा गुस्सा
मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को तत्काल VIT भोपाल कैंपस पहुंचकर छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय प्रबंधन से संवाद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को भी हॉस्टल में भोजन और पेयजल संबंधी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने को कहा गया है। CM ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी सभी निजी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और छात्र हितों से जुड़ी हर समस्या की शीघ्र पहचान कर समाधान किया जा सके।
READ MORE: सीहोर VIT यूनिवर्सिटी मामले में जांच समिति गठित: तीन दिन में मांगी रिपोर्ट, अव्यवस्था को लेकर छात्रों ने की थी तोड़फोड़-आगजनी
मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट लिखा है, “विद्यार्थियों का हित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर VIT भोपाल के छात्र लगातार खराब खाने, गंदे पानी और हॉस्टल सुविधाओं को लेकर वीडियो और पोस्ट वायरल कर रहे थे, जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा और त्वरित एक्शन लिया गया।
इधर सीएम के निर्देश पर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर गुरुवार क कैंपस का दौरा करने पहुंच गई है। जहां वे कलेक्टर कार्यालय में एसपी और कलेक्टर से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रही है। छात्रों ने मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

