अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के सीहोर के एक शासकीय कॉलेज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हॉस्टल में छात्राओं को इल्ली वाले भोजन और दूषित पानी पिलाया गया। मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन और सिस्टम पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। यह पूरा मामला डॉक्टर अंबेडकर आईटीआई कॉलेज का बताया जा रहा है।
इस मामले को लेकर छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत की है। छात्राओं का आरोप है कि होटल में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। साथ ही वाटर कूलर की सफाई नहीं की जा रही है। जिससे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। कुछ दिन पहले भी छात्रों के भोजन में इल्ली व कॉकरोच निकला था।
ये भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी से 18वीं मौत: 80 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 16 अब भी आईसीयू में भर्ती
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि यहां पर टॉयलेट में दरवाजे नहीं है। हॉस्टल में गर्म पानी की व्यवस्था नहीं है। भीषण सर्दी में मजबूरन ठंडे पानी से नहाना पड़ रहा है। टॉयलेट और बाथरूम के सभी दरवाजे टूट चुके हैं और चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। जब इस मामले में कॉलेज की प्राचार्य और पुलिस से बात करना चाहा तो उन्होंने कई बहाने बनाए और आज ही व्यवस्था सुधारने की बात कहने लगे। अब देखने को होगा कि शासकीय कॉलेज की हॉस्टल छात्राओं की समस्या का समाधान कब तक होता है।
ये भी पढ़ें: खंडवा में पीने के पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा: लीवर इंफेक्शन-हाथ न मुड़ना समेत दांत पीले होने का आरोप, PHE ने हैंडपंप-बोरवेल पर लाल निशान लगाकर लोगों से की ये अपील
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


