मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। शादियां तो आपने खूब देखी और सुनी होगी लेकिन क्या कभी सुना है कि मम्मी-पापा की शादी में बेटा-बेटियों और दामाद ने जमकर डांस किया। वहीं नाती-पोते बाराती बने। जी हां… यह अनोखी शादी बुरहानपुर के लालबाग़ के गोपाल नगर क्षेत्र में हुई है। यहां 83 साल के शिवदास एंडोले और 75 साल की उनकी पत्नी पुष्पा एंडोले के फिर से सेहरा सजा। साथ ही एक बार फिर से पवित्र अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। 

https://youtu.be/XncyZ9T3jmc

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: डांसर सपना चौधरी की तबीयत बिगड़ी, रीवा के अस्पताल में भर्ती 

दरअसल शादी में 50वीं सालगिरह पर बिजली कंपनी के रिटायर वायर मैन शिवदास एंडोले (83 साल) और पत्नी पुष्पा एंडोले (75 साल) ने जीवन में दूसरी बात  पवित्र अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मो तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।

इसे भी पढ़ेः प्यार में परिवार बाधा बना तो प्रेमी युगल ने एक ही फंदे से लगाई फांसी, जंगल में मिला 6 से 7 दिन पुराना शव, शिनाख्ती की कोशिश जारी

बेटे पवन एंडोले ने बताया कि मेरे बेटे देवांश ने दादा को 3 महीने पहले उनकी शादी की मिठाई नहीं खिलाने की बात कही थी। इस बात से परिवार अचंभित था, लेकिन सब ने घर में बैठकर बेटे और माता पिता को खुशियां देने के लिए एक राय में मम्मी-पापा की 50वी वर्षगांठ पर दोबारा विवाह कराने का निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: नर्मदा नदी में 4 युवक डूबे, गोताखोर रेस्क्यू करने में जुटे 

1 हजार लोगों ने खाना खाया

2 महीने से हो रही तैयारियों में सबसे पहले कार्ड छपवा कर रिश्तेदारों में भेजे। 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले विवाह में महाराष्ट्र गुजरात सहित अन्य राज्यों से रिश्तेदार भी शामिल होने के लिए पहुंचे। 4 मार्च को मेहंदी हल्दी और संगीत का कार्यक्रम हुआ 5 मार्च को घर से बारात निकाली गई। बारात में एंडोले दंपत्ति की दोनों बेटे-बेटियां और दामाद समेत नाती रिश्तेदारों के साथ ढोल पर जमकर नाचे बरात विवाह स्थल पहुंची, जहां मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की सारी रस्में पूरी हुई। शादी में करीब 1 हजार लोगों ने खाना खाया।


इसे भी पढ़ेः MP Road Accident: शहडोल में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 39 घायलों में से 5 की हालत नाजुक, छत्तीसगढ़ के कवर्धा से लखनऊ जा रही बस घाटी में पलटी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus