ICC Hall of Fame: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को बड़ा सम्मान दिया है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्थान ने सहवाग को ‘हॉल ऑफ फेम’ (ICC Hall of Fame) में शामिल कर लिया है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से विपक्षी टीमों के गेंदबाजों में खौफ पैदा कर देने वाले सहवाग को भारत की पूर्व महिला खिलाड़ी डायना एडुल्जी (Diana Edulji) और श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंदा डी सिल्वा (Aravinda de Silva) के साथ ‘हॉल ऑफ फेम’ की सम्मानित सूची में जगह दी गई है.

बता दें कि, इस सम्मान को लेकर सहवाग ने आईसीसी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुझे इस सम्मान के साथ शामिल करने के लिए मैं आईसीसी और जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा उस काम में बिताने के लिए बेहद आभारी महसूस करता हूं जो मुझे सर्वाधिक प्रिय था. मैं अपने परिवार, दोस्तों और ऐसे कई लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया.

सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 104 मैच खेले, जिसमें लगभग 50 की औसत से 8,586 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए. अपने वनडे करियर में उन्होंने 251 मैचों में 35.05 की औसत और 104.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,273 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 15 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सहवाग ने 19 मैचों में दो हाफ सेंचुरी की मदद से कुल 394 रन बनाए.

वर्ष 1976 से 1993 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली डायना ने 20 टेस्ट में 63 विकेट लिए थे. बाएं हाथ की इस स्पिनर ने 34 वनडे में 46 विकेट भी चटका चुकी हैं. वह भारतीय महिला टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं. वहीं, श्रीलंकाई दिग्गज अरविंदा ने 93 टेस्ट में 6,361 रन बनाए थे, जिसमें 20 शतक और 22 अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने 308 वनडे में 9,284 रन बनाए थे, जिसमें 11 शतकीय पारी का समावेश है. डायना आईसीसी ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें