स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट की दुनिया में एम एस धोनी टीम में हों या फिर टीम से बाहर हों वो सुर्खियों में बने ही रहते हैं, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली हार के बाद से ही एम एस धोनी टीम इंडिया से दूर हैं, और तब से ही ये हर कोई जानना चाह रहा है कि एम एस धोनी की अब टीम इंडिया में वापसी होगी भी या नहीं, या फिर वो टीम इंडिया में अब अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं. एम एस धोनी को लेकर क्रिकेट के जानकार समय समय पर अपनी राय देते रहते हैं.

क्रिकेट के कई दिग्गज एम एस धोनी को लेकर ये कह चुके हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में वो तूफानी प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और ये उनके लिए बहुत अच्छा मौका भी होगा.

हालांकि आईपीएल पर अभी कोरोना वायरस का ग्रहण लगा हुआ है जिस आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होना था उसे अभी 15 अप्रैल के लिए टाल दिया गया है, और आईपीएल का ये सीजन खेला भी जाएगा या नहीं इस पर भी सस्पेंस बरकरार है.

लेकिन अब वीरेंन्द्र सहवाग ने एम एस धोनी के टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है, वीरेंन्द्र सहवाग अक्सर अपनी बल्लेबाजी की तरह ही बेबाकी से हर सवाल का जवाब देने के लिए जाने जाते हैं और जब एम एस धोनी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर वीरेंन्द्र सहवाग से बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि आईपीएल के आने वाले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करके एम एस धोनी भारतीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

वीरेंन्द्र सहवाग ने कहा कि आईपीएल में प्रदर्शऩ के जरिए टीम इंडिया में वापसी एम एस धोनी के लिए उन्हें असंभव सा लगता है वजह बताते हुए कहा कि पहली बात तो ये है कि एक बार जब सेलेक्टर्स किसी खिलाड़ी को छोड़ कर आगे बड़ जाते हैं तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है, सहवाग ने साथ ही कहा दूसरी बात ये है कि अगर ये मान भी लिया जाए कि वो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर देते हैं तो वो टीम इंडिया में जगह किसकी लेंगे, उनकी जगह पर रिषभ पंत औ अभी विकेटकीपिंग कर रहे लोकेश राहुल को हटा कर  उनकी जगह ले पाना तो उनके लिए संभव नहीं दिख रहा है, खासकर लोकेश राहुल का जैसा प्रदर्शऩ है उसे देखते हुए धोनी को उनकी जगह  लेने की बात सोची भी नहीं जा सकती है.

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हर किसी की नजर माही के खेलने और न खेलने पर टिकी हुई है, हर कोई एम एस धोनी का अगला मूवमेंट जानना चाहता है कि क्या वो टीम इंडिया में एक बार फिर से कमबैक करके संन्यास लेंगे या फिर वो टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं.