![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली/गाजियाबाद. गाजियाबाद और दिल्ली वासी एक बार फिर दिग्गज क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, सुरेश रैना और सनत जयसूर्या को मैदान में चौके-छक्के लगाते देख पाएंगे. इस बार इन तीनों सहित दुनिया भर के कई दिग्गज क्रिकेटर गाजियाबाद के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (jawaharlal nehru stadium) में 22 मार्च से शुरू होने वाली खिलाड़ीएक्स लीजेंड्स ट्रॉफी (khiladi x legends trophy) में बल्ले के साथ गेंद से अपना जलवा बिखेरेंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/03/untitleddesign-2022-09-11t143203-663-1662887700-1.jpg)
यह पहला मौका होगा जब इन दिग्गजों के साथ घरेलू क्रिकेट के पूर्व महारथी भी खेलते नजर जाएंगे. इस टूर्नामेंट का आयोजन बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) द्वारा किया जा रहा है. इसकी घोषणा के दौरान सहवाग ने कहा, यह अच्छी शुरुआत है. खेल के साथ दर्शकों का पूरा मनोरंजन होगा. टूर्नामेंट के दौरान प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जाएंगे.
29 को होगा सेमीफाइनल
इस टूर्नामेंट का पहला मैच दोपहर 3 बजे से, जबकि दूसरा 7.30 बजे से होगा. शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. दोनों सेमीफाइनल 29 मार्च को खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के लिए टिकटों का ऐलान अभी नहीं किया गया है.