शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर.  जिले की पुलिस ने 52 परियों के साथ ऐसे जुआरियों को पकड़ा है. जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस बार पुलिस ने कोई आम जुआरियों को नहीं पकड़ा है पकड़े गए आरोपियों में नगर निगम सभापति के भाई और भाजपा नेता समेत 8 जुआरी शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 लाख 21 हजार 1 सौ रुपए नगद समेत मोबाइल फोन जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच बिलासपुर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मानिकपुर थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में हर्रू गुजराती के फार्महाउस में कुछ लोग तास पत्ती से साथ जमावड़ा लगा हुआ है. जिसके बाद सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच बिलासपुर की टीम द्वारा फार्महाउस में दबिश दी गई. अंदर का नजारा देखा तो रहीस लोगों का फड़ बैठा हुआ था. लाखों के दाव लगाए जा रहे थे. पुलिस को देखते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घटना स्थल से 6 लाख 21 हजार 1 सौ रुपए नगद, तास की पत्ती समेत 14 मोबाइल फोन बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए जुआरियों ने नगर निगम सभापति का भाई विजय विधानी और भाजपा नेता हरगोविंद भी शामिल है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार जुआरियों में आनंद जीवानी, सामान लाल अधीजा, जसपाल मुल चंदानी, विजय विधानी, मनोरंजन कुमार प्रसाद, अक्की वाधवानी, हरगोविंद समेत जीवत राम रोहरा शामिल है. पुलिस ने सभी को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.