सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश भर के चयनित अभ्यार्थी शनिवार से बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे चयनित अभ्यर्थियों ने बस्तर और सरगुजा में तुरंत नियुक्ति देने की साथ वैद्यता बढ़ाने की मांग की है. जल्द भर्ती नहीं करने पर नक्सली बनने की चेतावनी दी है.

चयनित अभ्यर्थी मनोज सूर्यवंशी, धर्मेंद साहू ने कहा कि आज तीन साल बाद भी विभागीय लापरवाही, भ्रष्ट्राचार की वजह से हाथ में नौकरी लेटर होते हुए भी नौकरी के लिए आज प्रदेश भर के चयनित अभियार्थियों को अऩिश्चितकालिन हड़ताल करना पड़ रहा है. शिक्ष्रा विभाग से सन् 2019 में 14580 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा लिया गया था, लेकिन आजतक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है. तमाम प्रयास के बाद थक हार कर अब मजबूरन अऩिश्चितकालिन हड़ताल कर रहे हैं.

चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि तीन साल में 14580 में सिर्फ 6500 पदों को ही भर पाए है. आज भी हम जैसे 8000 चयनित युवा नियुक्ति के आस लगाए बैठे हैं, और विभाग कम नंबर वालो को नियुक्ति दे दिए है. ‘स्टे था’ तो पहले टॉप नंबर वालों को रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में समायोजित किए रहते, लेकिन नहीं क्योंकि छत्तीसगढ़ में मेरिट में नाम बनाना एक गुनाह है लगता है.