शब्बीर अहमद, भोपाल। पिछले तीन साल से ज्वाइनिंग की बाट जोह रहे चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए हैं और मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है।

इससे पहले शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मिलने उनके बंगले जा रहे चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों को पुलिस नीलम पार्क ले गई, जहां वे धरने पर बैठ गए हैं। आंदोलनाकारियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

प्रदेश भर से चयनित शिक्षक अभ्यर्थी बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे थे। चयनित शिक्षक अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद अपनी ज्वाइनिंग डेट जारी करने की मांग अर्से से कर रहे हैं। प्रदेश में तकरीबन 25 हजार चयनित शिक्षक अभ्यर्थी हैं जो पिछले 3 साल से सरकार से आस लगाए बैठे हैं।

इसे भी पढ़ें ः EOW की कार्रवाई : एनवीडीए का एसडीओ 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने भाजपा कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है। भाजपा कार्यालय जाने वाले रास्तों पर बैरिकेटिंग कर दी गई है साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें ः महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस ने बनाई स्पेशल 40 महिला कमांडो की टीम, चप्पे चप्पे पर रहेंगी तैनात