रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर में कुलपति चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। कुलपति की नियुक्ति के लिए कुलाधिपति ने तीन सदस्यीय खोज समिति का गठन किया है। प्रो. डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल, कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं प्रो. श्रीनिवास वरखेडी, कुलपति केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जनकपुरी नई दिल्ली एवं हितेश शंकर राष्ट्रीय संपादक पाञ्चजन्य नई दिल्ली को सदस्य बनाए गए हैं।

अधिनियम की धारा 11(5) के अंतर्गत यह समिति अधिसूचना के प्रसारण की तिथि से 6 सप्ताह की अवधि में कुलपति पद के लिए अनुशंसित पैनल कुलाधिपति को प्रस्तुत करेगी। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।