देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार कल 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह नए CEC नियुक्त करने PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में चयन समिति की PMO में बैठक हुई. मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहे.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ का मामला, हादसों के रोकथाम के लिए एक्सपर्ट कमेटी के गठन की मांग

गौरतलब है कि पहले सीईसी की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर होती थी. मगर, नए प्रावधानों के तहत चयन समिति बहुमत या सर्वसम्मति से निर्वाचन आयुक्त का चयन करेगी. इसे लेकर साउथ ब्लॉक में बैठक रखी गई थी.

सैम पित्राेदा के बयान से कांग्रेस का किनारा, चीन पर कही बात पर दी सफाई, जयराम रमेश बोले- ये पार्टी के विचार नहीं

सीईसी की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय चयन समिति बनी है. पहले यह नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर होती थी. उनके बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं. मगर, नए प्रावधानों के तहत चयन समिति बहुमत या सर्वसम्मति से निर्वाचन आयुक्त का चयन करेगी.

AAP नेता सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ED, जारी हुआ नोटिस

कांग्रेस ने की मीटिंग स्थगित करने की मांग

बैठक के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फेंस की. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, सीईसी के चयन के लिए आज बैठक थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 19 फरवरी को इस पर सुनवाई करेगा कि कमेटी का संविधान कैसा होना चाहिए. इसे देखते हुए कांग्रेस का मानना है कि आज की मीटिंग को स्थगित किया जाना चाहिए था.

अमेरिका में बाढ़ से मची तबाही! केंटकी-जॉर्जिया में तूफान से अब तक 9 लाेगों की मौत

सर्च कमेटी का किया गया गठन

बता दें कि सीईसी के चयन के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई में एक सर्च कमेटी का गठन किया था. इसमें दो अन्य सदस्य के तौर पर वित्त और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिवों को शामिल किया गया. कमेटी ने सीईसी और ईसी के रूप में नियुक्ति के लिए 5 सचिव स्तर के अधिकारियों के नामों की सूची की. अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति इसमें से सीईसी और ईसी के नाम तय करेगी. नए चयन समिति में पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m