लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में 1494 पदों की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. जिसमें सहायक परिचालक के 1374, कर्मशाला कर्मचारी के 120 पद हैं. इसमें संवीक्षा और शारीरिक परीक्षण के लिए 4 हजार 586 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Vinesh Phogat Disqualified : योगी आदित्यनाथ समेत केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला, कही ये बात

वहीं सहायक परिचालक पद के लिए 4 हजार 216 अभ्यर्थियों की सूची आई है. साथ ही कर्मशाला कर्मचारी पद के लिए 370 अभ्यर्थियों की सूची सामने आई है. भर्ती प्रक्रिया से सबंधित विस्तृत सूचना के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं.