भुवनेश्वर : नए पुलिस महानिदेशक (डीजी) के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ओडिशा सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों- एके रे, वाईबी खुरानिया और एसएम नरवाने का बायोडाटा मांगा है।

फिलहाल आईपीएस अफसर एके रे निदेशक मुद्रण, स्टेशनरी और प्रकाशन के पद पर तैनात हैं। इसी तरह वाईबी खुरानिया फिलहाल बीएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं और एसएम नरवाने गृह विभाग में ओएसडी हैं।

हाल ही में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1990 बैच के आईपीएस अफसर वाईबी खुरानिया को उनके मूल कैडर ओडिशा वापस भेजने के केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद से ही अगले ओडिशा डीजीपी के तौर पर उनकी नियुक्ति की चर्चा तेज हो गई है।

वरिष्ठ पत्रकार प्रसन्न मोहंती ने कहा, “डीजीपी का चयन महत्वपूर्ण है। डीजीपी हो या मुख्य सचिव, ये पद शासन के लिए महत्वपूर्ण हैं। सरकार की छवि का निर्माण और संरक्षण इन दोनों प्रमुख अधिकारियों पर बहुत हद तक निर्भर करता है। चूंकि नई सरकार ओडिया अस्मिता पर ध्यान केंद्रित कर रही है, इसलिए उम्मीद है कि नए डीजीपी की कार्यशैली लोगों के अनुकूल पुलिस बनाने में महत्वपूर्ण होगी, जो पिछली सरकार के दौरान कमज़ोर पड़ गई थी।

मोहंती ने कहा कि अगर हम वाईबी खुरानिया के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो वे अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने में सफल रहे हैं और अपनी योग्यता साबित की है। इस कारण से, वाईबी खुरानिया डीजीपी पद के लिए सबसे आगे हैं।