मुंबई- लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. जीत सुनिश्चित करने कांग्रेस ने कई दलों के साथ गठजोड़ किया है. महाराष्ट्र लोकसभा की कुल 48 सीटों पर कांग्रेस ने एनसीपी, स्वाभिमान शेतकारी संगठन, बहुजन विकास अगाड़ी, युवा स्वाभिमानी पक्ष के बीच गठबंधन हुआ है. आज सीटों के बंटवारों को लेकर ऐलान किया गया.

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने बताया कि कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और एनसीपी 20 सीटों पर उम्मीद्वार उतारेगी. बचे 4 सीटों में से 2 पर स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, 1 सीट पर युवा स्वाभिमानी पक्ष व बहुजन विकास अगाड़ी को 1 सीट दी गई है. बता दें कि कांग्रेस और एनसीपी ने अपने खाते से दो-दो सीटें छोटी पार्टियों को दी है.

इसे भी पढ़े-एक साथ चुनाव लड़ने पर भाजपा-शिवसेना में बनी सहमति, लोकसभा में 25-23 और विधानसभा बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेंगे

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए भाजपा ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया है. यहां बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.