अभिषेक सेमर, तखतपुर(बिलासपुर).  तखतपुर के पड़रिया गांव के महेंद्र पाल का मुखबधिरों के लिए होने जा रहे पांचवें अंतर्राष्ट्रीय ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप और छठवें ICC व्यक्तिगत चेस चैंपियनशिप में चयन हुआ है. इस खेल का आयोजन इंग्लैंड के मैनचेस्टर में होने जा रहा है. इस खेल में भारत से चार लोगों का चयन हुआ है. जिनमें एक महेंद्र भी शामिल है. महेंद्र आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से प्रशासन की मदद की आस लगाए बैठे है. लेकिन अभी तक उनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा है.

राष्ट्रीय स्तर पर कई बार महेंद्र ओपन टूर्नामेंट में भाग लेकर जीत हासिल करते रहे हैं. इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने बाद उनका चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. जिसके बाद से उनके परिवार के सदस्य और दोस्त आज उसके इस चयन पर गर्व महसूस कर रहे है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि महेंद्र की मेहनत और लगन को देखते हुए हमने उसका साथ दिया. उसकी मेहनत ही आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. जरुरत पड़ने पर उनके साथ खेल रहे दोस्तों ने भी उनका साथ दिया है.

बता दें कि महेंद्र पाल एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है. शारीरिक और आर्थिक रुप से कमजोर भी है. इसके बावजूद भी उसने हार नहीं मानी और शतरंज के लिए अपने जुनून का बनाए रखा. इस खेल के लिए वो रोजाना 8 से 10 घंटे प्रैक्टिश करते हैं. वो भी रोज पड़रिया से तखतपुर खेलने आते है.

वहीं गरीब होने की वजह से विदेश का खर्च नहीं उठा सकते है. उसकी मदद परिवार के कुछ सदस्य कर रहे है तो कुछ मदद उनके दोस्त करने में लगे हुए है. लेकिन प्रशासन की तरफ से भी उनकी उपलब्धि को देखते हुए महेंद्र और उसका पूरा परिवार आर्थिक रुप से मदद की राह देख रहा है. हालांकि अभी तक इसके लिए प्रशासन का कोई भी अधिकारी मिलने नहीं पहुंचा है.