स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही टीम के चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पंत-राहुल को टी-20 फार्मेट से ड्रॉप किया गया है. साथ ही सेलेक्टर्स ने बड़े खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है.
सेलेक्टर्स ने इस बार भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी है. पिछले कुछ वक्त में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है, हालांकि अभी भी डेथ ओवर्स में उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी योगदान दिया है और रनों को रोकने, विकेट झटकने में भूमिका निभाई है. लेकिन 32 साल के भुवनेश्वर कुमार के लिए अब वापसी मुश्किल हो सकती है. टी-20 वर्ल्ड कप में भी भुवी रनों की रफ्तार रोकने में सफल हुए थे.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी-20 टीम में तो जगह मिली है, लेकिन वनडे टीम में मौका नहीं मिला है. वनडे टीम से ऋषभ पंत को ड्रॉप किया गया तो संजू सैमसन के लिए मौका मिल सकता था. ऐसा संजू के साथ कई बार हुआ है जब उन्हें लगातार सीरीज में मौका नहीं मिला है, इस बार फिर संजू के साथ यही हुआ और जिसे फैन्स नाइंसाफी करार दे रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में कई प्लेयर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. केएल राहुल से उप-कप्तानी वापस ले ली गई है और हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. हार्दिक पंड्या टी-20 में कप्तान बने हैं. साथ ही शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, ऋषभ को फिर से वनडे-टी-20 टीमों से बाहर रखा गया है. सूर्यकुमार यादव को ईनाम मिला है, जिन्हें टी-20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक