नई दिल्ली . इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर बैग जमा कराने के लिए यात्रियों को अब एयरलाइंस काउंटर की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल ने यहां 14 मशीनें लगाई हैं, जिनमें यात्री अपना बैग सीधे जमा कर सकेंगे. यहां से उनका बैग विमान में पहुंच जाएगा. यात्रियों के इंतजार करने का औसत समय घट कर 15 से 20 मिनट रह जाएगा, जिससे हवाई अड्डे पर उनका अनुभव और बेहतर होगा. इस सुविधा से प्रति मिनट तीन यात्रियों का समान जमा किया जा सकेगा.
दिल्ली इंटरनेशनल अथॉरिटी लिमिटेड (डायल) के प्रवक्ता के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सेल्फ बैगेज ड्रॉप सुविधा की शुरुआत की गई है. अब यात्रियों को बैग जमा कराने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. यात्री बेहद आसान तरीके से इस मशीन में अपना बैग छोड़ सकेंगे.
कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे इस सुविधा का
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यात्री सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को दो स्टेज में इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए यात्रियों को सबसे पहले चेक इन कियोस्क बोर्डिंग पास और बैगेज टैग को लेना होगा. इसके बाद पैसेंजर्स को खुद से चेक किए गए सामान पर टैग लगाना होगा. इसके बाद पैसेंजर्स को मशीन के पास अपना बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा. इसके बाद यात्रियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनके पास कोई भी प्रतिबंधित और खतरनाक सामान नहीं है. इसके बाद यात्रियों को सामान को कन्वेयर बेल्ट पर रखना होगा. इस पूरे प्रोसेस के बाद आपका सामान अपने आप ही फ्लाइट में पहुंच जाएगा. इसके साथ ही इसके लिए लगाई गई मशीन सामान को तौलेगी भी और स्कैन भी करेगी. फिलहाल, एयरपोर्ट पर यह सुविधा केवल घरेलू उड़ान का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए शुरू की गई है.