हेमंत शर्मा, रायपुर। कुशालपुर में आत्मदाह करने वाले युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. दो दिन पहले युवक ने दंतेश्वरी चौक के समीप आग लगाई थी. इसके बाद उसे डीकेएस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इधर, अब मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आकाश को दंतेश्वरी चौक निवासी महिला मुलाकात के लिए बुलाई थी.
वहीं पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव का कहना है कि 18 फरवरी को हमें सूचना मिली थी कि दंतेश्वरी मंदिर के पास एक युवक आकाश सेन ने आत्मदाह किया है. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया था. आज डीकेएस अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसमें मर्ग जांच अभी चल रही है. इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. जांच में सभी बातें स्पष्ट होगी. कुछ बयान लेने का भी प्रयास हमने किया है. बहुत सारे तथ्य हमारे पास है. उस क्षेत्र में जो भी चश्मदीद होगा उसका भी बयान लिया जाएगा. मृत्यु होने से पहले युवक का दो बार बयान लिया गया था. दोनों बयानों को देखा जा रहा है.
हालाकिं मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक ने मौत से पहले तहसीलदार को दिए अपने बयान में उसे जलाकर मारने की बात कही थी.
इसे भी पढ़े-राजधानी में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, कारण अज्ञात