रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां उनके नाम से लोन निकालने के बाद समूह की अध्यक्ष फरार हो गई है. ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर मामले में उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि शारदा महिला समूह की अध्यक्ष विनीता जोगी ने लोन देने का झांसा देते हुए अलग-अलग बैंकों से उनके नाम से लोन लेकर पूरी राशि अपने पास रख ली और बैंक की किश्त खुद पटाने की बात कही, लेकिन कई महीने बाद भी किश्त नहीं जमा होने पर इन महिलाओं के घरों पर बैंक कर्मी पहुंचने लगे और किश्त जमा कराने का दबाव देने लगे. इससे परेशान सभी पीड़ित महिलाएं मामले में कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

शारदा महिला समूह की अध्यक्ष विनीता जोगी पर 70 से 80 महिलाओं से लगभग 70 लाख रुपए की ठगी का आरोप है. इस पूरे मामले में एसपी सीडी टंडन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.