रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुकमा जिले के छिंदगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान ग्राम पंचायत चिपुरपाल की निवासी चंपावती नाग ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था, कि गोबर से भी उन्हें इतना पैसा मिलेगा.
महिला ने बताया कि वे चीका रास गौठान में दो महिला समूह से 27 महिलाएं जुड़ी है. महिलाएं गोबर बेचने के साथ ही गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बनाकर बेच रही हैं. वर्ष 2021 में उन्हें एक लाख 40 हजार की आय हुई. महिलाएं मुर्गीपालन भी कर रही हैं. जिसमें अंडा बेचने से अब तक 48 हजार रुपये की आमदनी हुई है. समूह बाड़ी में सब्जी-भाजी उत्पादन और विक्रय से 12 हजार का मुनाफा हुआ है. समूह की महिलाओं ने अंडा बेचने से मिल रही राशि से महुआ खरीद रही हैं. जिसकी कीमत बढ़ने पर वे उसे बेचकर पैसे कमाएंगे.
सीएम ने की सराहना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चीका रास गौठान से जुड़ी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब ने अपने आत्मबल और मेहनत से गौठान और गोधन न्याय योजना की सार्थकता प्रमाणित की है. गौठान की स्थापना का उद्देश्य सिर्फ पशुधन का संरक्षण और संवर्धन नहीं, बल्कि इसे आजीविका का ठौर के रूप में स्थापित करना है. यहां ग्रामीणजन रोजगार और आय का जरिया प्राप्त कर सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान गांव वालों की सामूहिक सम्पत्ति है, इसकी देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी भी ग्रामीणों की है.
इसे भी पढ़ें : जब रिशिता ने अपने हाथों से बनाई पोट्रेट मुख्यमंत्री बघेल को भेंट की, सीएम ने दिया ये आशीर्वाद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक