आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनका उपयोग त्वचा में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. इन्हीं में सेमल भी शामिल है. सेमल एक पेड़ है, इसके फूल, फल, जड़ और छाल सभी हिस्सों का उपयोग आयुर्वेद में किया जाता है. इसकी छाल का उपयोग कील मुहांसों को दूर करने, चोट के घाव को ठीक करने में कारगर होता है. सेमल एक औषधीय पेड़ है, इसका उपयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. सेमल की छाल और इसके फूलों का उपयोग ल्यूकोरिया, डायरिया और त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है.

सेमल की छाल के फायदे

सेमल की छाल भी आयुर्वेद में कारगर मानी गई है. छाल का उपयोग त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है. सेमल की छाल और सेमल की पत्तियों को पीस लें. इस पेस्ट को एक्ने या मुहांसों पर लगाएं. रोजाना इस पेस्ट को मुहांसों पर लगाने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी. बाजार में इसका पाउडर आसानी से मिल जाता है. उसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. Read more – Navratri 2023 : देवी के इन 9 बीज मंत्रों का जाप करते हुए करें मां दुर्गा से प्रार्थना, पूरे होंगे सारे काम …

दाग-धब्बे मिटाए सेमल की छाल

सेमल की छाल का उपयोग मुहांसों के दाग-धब्बों को दूर करने में भी कारगर होता है. इसके छाल का पाउडर मुहांसों को दूर करने के साथ ही, एक्ने के निशान भी दूर करता है. अगर आपको एक्ने के निशान हैं, तो आप सेमल की छाल का उपयोग कर सकते हैं. Read More – Innocent Actor Death : 75 वर्षीय पूर्व संसद सदस्य लोकसभा और एक्टर का निधन, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि …