बर्मिंघम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का दूसरे सेमीफाइनल में भारत को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य मिला है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 264 रन बनाए.

बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 70, मुश्फिकुर रहीम ने 61 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 2-2 विकेट लिए.

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

  • बांग्लादेश को पहला झटका उनकी पारी के पहले ही ओवर में लगा जब भुवनेश्वर कुमार ने सौम्य सरकार को शून्य पर ही बोल्ड कर दिया.
  • बांग्लादेश को दूसरा झटका भी भुवनेश्वर कुमार ने दिया जब 6.5 ओवर में शब्बीर रहमान को उन्होंने विराट कोहली ने हाथों कैच करवाया था.शब्बीर 19 रन बनाकर आउट हुए.
  • तमीम इकबाल 70 रन पर बांग्लादेश के तीसरे विकेट के रुप में आऊट हुए. 27.6 ओवर में केदार जाधव ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
  • चौथा विकेट शाकिब अल हसन का रहा. जो 34.2 ओवर में 15 रन बनाकर जडेजा की बॉल पर धोनी के हाथों कैच आउट हो गए.
  • फिर केदार जाधव ने मुश्फिकुर रहीम (61) को आउट करके बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिराया.केदार की बॉल पर विराट ने उनका कैच लिया.
  • बांग्लादेश का छठा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया. जब 42.3 ओवर में उन्होंने मोसदेक हुसैन (15) को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया.
  • सातवां विकेट मेहमुदुल्लाह (21) का रहा, जो 44.6 ओवर में बुमराह की बॉल पर बोल्ड हो गए.