शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश में 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में ‘मज़बूती का नाम महात्मा गांधी’ संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर में किया गया. कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने पूरी मजबूती के साथ अपने विचार रखे.
इस मौके पर रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. रागिनी नायक ने कहा जब अंधेरा ज्यादा होता है तो दीपक की प्रासंगिकता बढ़ जाती है. आज फिर कुछ ताकतें देश मे हिंसा फैला रही हैं. ऐसे में कांग्रेस सड़कों पर जाकर गांधी जी के विचार और मूल्यों को लेकर लोगों के बीच जा रही है. आज कठुआ ,उन्नव ,मॉब लॉन्चिग,बाबरी विध्वंस के हिंसक युग में कांग्रेस गांधी जी के संदेश को सड़क के माध्यम से लोगो तक ले जायेगी. आज मोदी जी गांधी जी के चश्मे को देख रहे है. जबकि उन्हें गांधी जी के नजरिये की जरुरत है.
इसके अलावा मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए रागिनी नायक ने कहा कि मोदी सरकार ने बहुत सारी बाते नारों में कही थी बहुत हुआ नारी पर अब नही होगा अत्याचार. ये सब उल्टे पड़ रहे हैं. बीएचयू में लड़कियों पर लाठीचार्ज,उन्नव की घटना, चिन्मयानंद की घटना भी वैसी ही है जिसको जेल में होना था वो आजाद है.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि गोडसे अमर रहे लिखने वालों के बीच हमको गांधी या गोडसे में से किसी एक को चुनना होगा. गांधी की मौत पर मिठाई बांटने वाले, कांग्रेस पर आरोप लगाएं ये हास्यस्पद है. कांग्रेस हमेशा से गांधी को आत्मसात करती आई है इसलिए गांधी संदेश यात्रा देश भर में निकाली जा रही है.