रायपुर।  ‘यूनाइटेड फोरम फार लीगल स्टडीज’ की ओर से अल्टरनेटिव डिसप्यूट रिजोल्यूशन (एडीआर) और ऑनलाइन डिसप्यूट रिजोल्यूशन (ओडीआर) विषय पर 11 जुलाई को ZOOM के जरिए अंतरराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है. सेमीनार के मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 18 छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश हैं.

यूएफएलएस के इस आयोजन में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन सह सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक नारायण शर्मा और सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अरोरा गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सुबोध शाह, अधिवक्ता इराम माजिद और ग्रीस से वाशिलिकी कौम्पुलिकी स्पीकर होंगे.

मेडिटेशन की मदद से न्यायालयों का बोझ मध्यस्थता, सुलह और बातचीत के जरिए कम होता है. इस सेमीनार के जरिए लोगों को मेडिटेशन की प्रक्रिया और आयामों को जानने में मदद मिलेगी और जानकारी और नई समझ पैदा होगी. इस सेमीनार के लिए https://ufls.in/seminar-on-evolvement-of-adr-towards-odr-and-its-forthcoming/ अथवा www.ufls.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त और जानकारी के लिए https://ufls.in/wp-content/uploads/2021/06/Seminar-on-ADR-ODR-its-forthcoming.pdf.pdf देखा जा सकता है.