रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छग शासन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में दोपहर एक बजे से विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर ऋचा शर्मा अपर मुख्य सचिव छग शासन वन एव जलवायु परिवर्तन विभाग, व्ही. श्रीनिवास राव भावसे प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ एवं राज्य के सभी वरिष्ठ वन अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2012 में वनों के महत्व के प्रति जागरूकता में वृद्धि की दृष्टिकोण से 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के रूप में घोषित किया गया है। शुक्रवार को आयोजित होने वाले विश्व वानिकी दिवस की थीम फारेस्ट एण्ड फूड निर्धारित की गई है, जो खाद्य सुरक्षा, पोषण एवं आजीविकोपार्जन में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है.