रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है. इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ में योग दिवस का आयोजन भव्य और उत्साहपूर्ण तरीके से किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके लिए विभिन्न विभागों को व्यापक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ध्यान लगाएंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग और उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी जांजगीर-चांपा जिले के योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर 21 जून को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भाग लेने के लिए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को नामांकित किया गया है.
तैयारियों में तेजी
राजधानी रायपुर के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में भी योग दिवस का विशेष आयोजन किया जाएगा. इसमें शासकीय और अशासकीय संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा. योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
विभिन्न वर्गों की भागीदारी
राज्य स्तरीय आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों की हिस्सेदारी होगी, जिसमें वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. सार्वजनिक उपक्रम और निजी उद्योगों से भी अधिकतम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. समाज कल्याण विभाग और कलेक्टर रायपुर को इसके लिए निर्देशित किया गया है. जिला स्तर पर भी समाज के विविध वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था
छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास पर आधारित योग प्रोटोकॉल पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. राज्य और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेगा. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा. गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी जोड़ा जाएगा ताकि योग विशेषज्ञों की मदद से कार्यक्रम आयोजित हो सके.
नमस्ते योग एप का प्रचार-प्रसार
नमस्ते योग एप, वाई-ब्रेक एप, योग कैलेण्डर, और योग डिक्शनरी का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. सार्वजनिक और महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान कर वहां योग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इस दिन योग वेबिनार, संगोष्ठियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटकों का भी आयोजन होगा. इस प्रकार योग को एक अमृत विरासत के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक