Sengol Controversy: सदन में सेंगोल (Sengol) को लेकर विवाद शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आरके चौधरी (RK Chaudhary) ने संसद से सेंगोल को हटाने की मांग की है जिसके बाद इस पर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP President Mayawati) की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए सपा पर निशाना साधा है.
मायावती ने कहा, ”सेंगोल को संसद में लगाना या नहीं, इस पर बोलने के साथ-साथ सपा के लिए यह बेहतर होता कि यह पार्टी देश के कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों के हितों में तथा आम जनहित के मुद्दों को भी लेकर केन्द्र सरकार को घेरती.”
उन्होंने आगे कहा है, ”जबकि सच्चाई यह है कि यह पार्टी अधिकांश ऐसे मुद्दों पर चुप ही रहती है तथा सरकार में आकर कमजोर वर्गों के विरूद्ध फैसले भी लेती है. इनके महापुरूषों की भी उपेक्षा करती है. इस पार्टी के सभी हथकण्डों से जरूर सावधान रहें.”
IAS TRANSFER BREAKING: UP में 2 आईएएस अफसरों के तबादले, इन जिलों में के बदले गए DM
गौरतलब है कि यूपी के मोहनलालगंज सीट से नवनिर्वाचित सपा सांसद आरके चौधरी ने संसद में संगोल का विरोध किया है. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखा था. जिसमें ‘सेंगोल’ को राजशाही का प्रतीक बताते हुए उसके स्थान पर संविधान की विशाल प्रति स्थापित करने की मांग की थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक