मेरठ. सीनियर एडवोकेट रमेश चंद गुप्ता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को पुलिस ने अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया. बता दें कि बुजुर्ग वकील पर नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
बता दें कि मेरठ में कुछ दिन पहले वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के कुछ अश्लील वीडियो वायरल हुए थे. इस मामले में नाबालिग किशोरी ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मेरठ के दौराला थाने में किशोरी के अपहरण का मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था और उसे कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें – लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा वरिष्ठ अधिवक्ता, अश्लील Video हो रहा वायरल, बार एसोसिएशन में मचा हड़कंप
पीड़िता ने रमेश चंद गुप्ता समेत दो अन्य पर यौन शोषण के आरोप लगाए है. पुलिस ने रमेश चंद गुप्ता और दो अन्य लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. अब पुलिस ने बुधवार सुबह रमेश चंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद रमेश चंद्र गुप्ता को बार एसोसिएशन ने उपाध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया था. इस केस के सामने आने के बाद से ही आरोपी वकील फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने रमेश चंद्र गुप्ता के अलावा जिन दो लोगों का नाम लिया है, उनका संबंध भाजपा से है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक