कटक. ओडिशा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा को चुना गया है. वर्ष 2025-26 के लिए पदाधिकारियों के चुनाव 29 मार्च 2025 को संपन्न हुए. इस चुनाव में सिद्धार्थ दास को उपाध्यक्ष, अविजीत पटनाायक को सचिव और पद्मलया महापात्रा को संयुक्त सचिव के रूप में चुना गया. इसके अलावा, अभिजीत दास और सपन कुमार पाल को सहायक सचिव और सहायक सचिव (पुस्तकालय) के पद के लिए निर्वाचित किया गया. नव निर्वाचित कार्यकारी समिति के सदस्यों में सौभाग्य कुमार दाश, अभिषेक महंती, जितु साहू, अर्णपूर्णा पांडा, सत्य कुमार आचार्य, रंजन कुमार बेहरा, सुरेंद्र कुमार दास, आसिस महंती और सुमंता कुमार स्वैन शामिल हैं.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें