राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) ने पंचायत चुनाव (Panchayat election )की तिथि जारी कर दी है। पंचायत चुनाव 2014 परिसन के अनुसार होंगे। वहीं चुनाव पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस जुट गई है। कांग्रेस(Congress) फ्रंट फुट से नहीं बल्कि बैक फुट से पंचायत चुनाव को रोकने के लिए जुट गई है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा (Senior Advocate Vivek Tankha) को आगे किया है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा आज जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) में पंचायत चुनाव निरस्त करने की अपील दायर करेंगे।
विवेक तन्खा के अपील दायर करने पर कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष सैयद जाफर (Congress Media Vice President Syed Jaffer) ने कहा कि जिला पंचायत के अध्यक्षों के लिए नया आरक्षण और बाकी पद के लिए पुराना 2014 का आरक्षण सरकार ने किया है। हम न्यायालय से मांग करते हैं कि जो मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की घोषणा की है वह पंचायती राज स्वराज अधिनियम की धाराओं में दिए गए आरक्षण की व्यवस्था के खिलाफ है।
जाफऱ ने कहा कि विवेक तन्खा आज जबलपुर हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव निरस्त करने की अपील दायर करेंगे। हम विवेक तन्खा की पूरी मदद करेंगे। बता दें कि विवेक तन्खा, भारत के सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील और संसद के एक सदस्य हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राज्य सभा के लिए मध्य प्रदेश तन्खा को बेजा था। विवेक तन्खा मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के एडवोकेट जनरलों में से एक हैं।