एनके, भटेले, भिण्ड। भिंड जिले के रौन क्षेत्र का वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ((SADO) चोरी करते गिरफ्तार (senior agricultural extension officer arrested) हुआ है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राकेश शर्मा रात के अंधेरे में गोरई कृषि कार्यालय से सरसों का बीज चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। एसएडीओ की इस हरकत का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया।

स्कूल में बना दिया ‘मजार’: विदिशा के ‘सीएम राइज स्कूल’ का मामला, स्कूल की मुस्लिम प्राचार्या और उसके पति ने खिड़की और जाली को हरे रंग से रंगवाया, राष्ट्रगीत-राष्ट्रगान भी नहीं होने देते थे

बता दें इससे पहले मेहगांव में पदस्थ वरिष्ठ कृषि अधिकारी अभिमन्यु पांडेय का खाद दुकानदार से अवैध वसूली करते वीडियो वायरल हुआ था।

Viral Video: महिलाओं ने बीच सड़क पर रोड छाप मजनू को चप्पलों से पीटा, हाईवोल्टेज ड्रामा देखने लगी भीड़, इधर 10 लोगों ने एक युवक को लात-घूसों से पीटा

जानकारी के मुताबिक रौन ब्लॉक के ग्राम गोरई में कृषि कार्यालय के गोदाम के बाहर आधी रात वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राकेश शर्मा को स्थानीय ग्रामीणों ने सरसों के बीज की बोरी अपनी निजी कार में ले जाते हुए ग्रामीणों ने कैमरे में कैद कर लिया। गोरई निवासी ग्रामीण सलकेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वे अपने एक साथी के साथ देर रात कही से आ रहे थे। रात क़रीब 11 बजे जब वह कृषि कार्यालय के पास से गुजर रहे थे तो पाया कि एसएडीओ राकेश शर्मा गोदाम से किसानों को वितरण के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई मिनिकिट सरसों की बोरी निकलवा कर अपनी निजी कार में रखवा रहे थे।उन्होंने वीडियो बनाते हुए जब एसएडीओ से सवाल किया तो अधिकारी राकेश शर्मा ने उन्हें वीडियो बनाने से रोकते हुए उनका मोबाइल फोन तक तोड़ दिया। शिकायतकर्ता सलकेंद्र ने तुरंत दूसरे मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए भिण्ड कलेक्टर को भेज दिया।

हंसना मना है, Video: शराब के नशे में भिड़े महिला-पुरुष, बीच सड़क पर लोट-लोटकर एक-दूसरे को मारे मुक्के-लात

ग्रामीणों का आरोप है की एसएडीओ राकेश शर्मा पहले भी इसी तरह की हरकतें करते आए हैं। अब तक सबूत नहीं था, इस बार उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और वीडियो में क़ैद भी किया है।

‘महाकाल’ के रंग में सीएम शिवराजः Mahakal Lok के लोकार्पण से पहले ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल इमेज और कवर फोटो बदली, लोगों से लगाने की अपील की

जांच के लिए पहुंचे अधिकारी ने आरोपी के साथ सिगरेट के साथ कश लगाते दिखे
वहीं कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच के लिए पहुंचे कृषि विभाग के ज़िला अधिकारी उप संचालक कृषि, शिवराज सिंह यादव की गम्भीरता भी मीडिया के कैमरे में क़ैद हो गई। इस दौरान ग्रामीण एसएडीओ की शिकायत उनसे कर रहे थे उस दौरान खुद उप संचालक सिगरेट के कश लगाते देखे गए। जांच करने पहुंचे उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव ने जांच के सम्बंध में मीडिया को बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर उन्होंने यहां आकर जांच की है। ऐसे में भंडारण के रिकार्ड से कम पाए गए बैग से स्थिति संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। राकेश शर्मा द्वारा इन बैग्स को किसानों को वितरण बताया गया है ।ऐसे में अब किसानों के बयान करने के बाद जांच में जो नतीजे आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Viral Video: महिलाओं ने बीच सड़क पर रोड छाप मजनू को चप्पलों से पीटा, हाईवोल्टेज ड्रामा देखने लगी भीड़, इधर 10 लोगों ने एक युवक को लात-घूसों से पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus