बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं अटल बिहारी बाजपेयी की 13 दिन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सरताज सिंह ने होली से पहले बड़ा धमाका किया है। सरताज ने राजनीति से सन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी में अब माहौल ठीक नहीं रहा।

मध्य प्रदेश की राजनीति में सरताज सिंह कद्दावर नेता रहे हैं और आज तक कोई चुनाव नहीं हारे। शिवराज सरकार में भी वन मंत्री रहे, लेकिन जुलाई 2016 में साठ साल से अधिक के फार्मूले के चलते बाबूलाल गौर के साथ सरताज सिंह को भी हटा दिया गया। तब से सरताज खुद को पार्टी के अंदर उपेक्षित महसूस कर रहे थे।

सरताज सिंह इस समय सिवनी मालवा से विधायक हैं, ये चुनाव उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी को हराया था। लेकिन, सरताज ने आज राजनीति से सन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में घुटन महसूस हो रही है। बीजेपी में माहौल ठीक नहीं है। आज पार्टी के ही कुछ लोग मुझे मिटाने में लगे है। मन दुखी है थक गए है ,मेरे को इतनी गन्दी लगती है राजनीति कि में आकर गलती कर बैठा। लेकिन, परिवार से गलती नहीं कराऊंगा। सरताज ने कहा कि अब वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।