दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का शनिवार की रात 11 बजे निधन हो गया. 82 वर्षीय खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री और 2004 में राजस्थान के राज्यपाल रहे.
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता और उनके पुत्र हरीश खुराना ने बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों के कारण वह 2011 से अस्वस्थ चल रहे थे. खुराना के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके एक अन्य बेटे का पिछले महीने ही निधन हो गया था. मदन लाल खुराना के सीने में संक्रमण था और शनिवार सुबह से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें पांच साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से वह बीमार चल रहे थे. खुराना के परिवार के सदस्यों ने बताया कि आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने खुराना के निधन पर शोक जताया. दिल्ली में संगठन को गढ़ने में खुराना की अहम भूमिका रही और वह ‘दिल्ली के शेर’ के रूप में प्रसिद्ध थे. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया है, मदल लाल खुरानी जी के निधन से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं.