Subramanian Swamy React On Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार (23 जुलाई) को मोदी सरकार (Modi government) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट-2024 (Budget 2024) पेश किया। बजट में गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं पर फोकस रखा गया है। वहीं बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बजट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा। सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्री सीतारमण को नाचने-गाने वाली शब्दों का प्रयोग किया।
केंद्रीय बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अहम टिप्पणी की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दोष देना मुश्किल है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि- बजट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में बनाया गया मगर वहां के मूर्खों ने इसे साइन करने के लिए ‘निमी’ (निर्मला सीतारमण) के पास भेजा। बीजेपी सदस्य ने एक्स पोस्ट में ‘निमी’ शब्द (निकनेम) का इस्तेमाल केंद्रीय वित्त मंत्री के लिए तंज भरे अंदाज में किया।
पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की अक्सर आलोचना करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे निर्मला सीतारमण को जेएनयू (JNU- Jawaharlal Nehru University) की एलुमनाई होने पर भी घेरा। सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पोस्ट के अंत में लिखा, “निर्मला सीतारमण जेएनयू की पूर्व छात्रा हैं, जिसका मतलब है कि वह केवल नाच और गाना जानती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें