बिलासपुर. वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती बुधवार को अल्प प्रवास पर धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंची. यहां उन्होंने मां महामाया और भैरव बाबा मंदिर के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की. उमा भारती सड़क मार्ग से अमरकंटक से सीधे रतनपुर पहुंची थीं. पहले सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर में उन्होंने विधि विधान से पूजा कर माता के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया.

उमा भारती इसके बाद भैरव बाबा मंदिर भी पहुंची. मंदिर भ्रमण के साथ उन्होंने देश के खुशहाली की कामना की. उमा भारती ने इस दौरान मीडिया से सीधे चर्चा नहीं की, लेकिन उन्होंने मिडिया के सवाल पर जरूर अपने शराबबंदी के अभियान को आगे भी जारी रखने और इसकी लड़ाई लड़ने की बात कही. मंदिर दर्शन के बाद उमा भारती वापस अमरकंटक के लिए रवाना हो गईं. गौरतलब है कि उमा भारती अज्ञातवास पर बीते कुछ समय से अमरकंटक क्षेत्र में हैं. जहां से मां महामाया के दर्शन के लिए आज वो धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें :