सत्यपाल सिह राजपूत,रायपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस है. ये वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु मनाया जाता है. मेडिकल कॉलेज रायपुर के अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में समाज कल्याण विभाग एवं सीनियर सिटिज़न वेलफेयर फ़ोरम द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया मौजूद रहीं.
सम्मान समारोह के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उईके ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए. क्योंकि वरिष्ठ जनों के अनुभव पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इनका सम्मान होगा तो सामज में सम्मान बना रहेगा. उन्हेंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान हुआ ये देखकर बहुत अच्छा लगा. अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए मनाया जाता है, ताकि हम उनका सम्मान, आदर, और प्रेम की भवना रख सकें.
तो वहीँ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि हमारे समाज के नीव वरिष्ठ नागरिक ही होते हैं जो समाज निर्माण में अहम योगदान देते हैं इनके अनुभव हमें जीवन जीने की राह दिखाते हैं ऐसे लोगों का सम्मान बहुत ज़रूरी है. और आज समाज के कई क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान हुआ साथ ही हेल्थ कैंप के माध्यम से उनका चेकअप भी हुआ और जिनको कृत्रिम अंग की ज़रूरत है उनको समाज कल्याण विभाग द्वारा बाँटा जाएगा.
साथ ही मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस हमारे लिए गौरव की बात है. वरिष्ठ जनों का सम्मान करने का अवसर मिला ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
तो वही सीनियर सिटिज़न वेलफेयर फ़ोरम रायपुर के अध्यक्ष ने बताया कि पिछली सरकार ने हमारे लिए कोई विशेष काम नहीं किया लेकिन हम वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि हमारी फ़ोरम के लिए एक कार्यालय बैठने की व्यवस्था करें. चूंकि वर्तमान में कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास रूम दिया गया है. जो मीटिंग करने या एक साथ बैठने के लिए पर्याप्त नहीं है. यदि सरकार हमारी मदद करे या हमारे अनुभव को समाज तक पहुँचाना चाहते हैं तो इसके लिए हम तैयार हैं हमारे पास भी कार्यक्रम का प्लान है जिससे हमारा अनुभव जीवन जीने की कला वर्तमान पीढ़ियों तक पहुंचाया जाएगा. क्योंकि आधुनिक युग है जिसमें वर्तमान पीढ़ी बड़ों का सम्मान आदर भूलता जा रहा है.