आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में बीती रात एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभाकर नायडू की कोरोना से मौत हो गई है. इस मौत के साथ मेकॉज में अब तक कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जिसकी पुष्टि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ केएल आजाद ने की है.

मामले की जानकारी देते हुए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ केएल आजाद ने बताया कि बीते दिनों शहर से 65 वर्षीय एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उनके परिवार के कुछ सदस्यों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी कोरोना संक्रमितों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां सभी इलाज का चल रहा है.

बताया गया कि बीते कल शुक्रवार की देर रात अचानक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत चिकित्सकों से की. जिसके बाद चिकित्सकों ने तत्काल ही मरीज का इलाज करना शुरू कर दिया. लेकिन चिकित्सकों की कड़ी मशक्कत के बाद भी मरीज ने दम तोड़ दिया.

बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला कुछ दिनों पहले ही सामने आया था. इस मामले में लोहंडीगुड़ा के खोटलापाल निवासी 25 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसे गम्भीर अवस्था में मेकॉज में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. वहीं दूसरा मामला बीजापुर से 25 वर्षीय एक युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी. उक्त युवती का भी ईलाज मेकॉज में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया था.

तीसरा मामला दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ एक कोरोना संक्रमित जवान को बेहतर इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया था. चौथा मामला शहर से ही था. शहर के मदर टेरेसा वार्ड एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने देर रात मरीज को मेकॉज में भर्ती कराया गया था. अगली सुबह इलाज के दौरान उक्त मरीज ने भी दम तोड़ दिया था.

दो मामले कांकेर जिले से थे. दोनों को यहां भर्ती कराया गया था. दोनों ही मरीजों ने दम तोड़ दिया था. वहीं बीते कल देर रात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. मेकॉज में अब तक कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.