नीरज काकोटिया, बालाघाट: मध्यप्रदेश में बीजेपी का ज्वाइनिंग अभियान लगातार जारी है। बालाघाट जिले के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुराग चतुरमोहता और अजय मिश्रा ने आज कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। इतना ही नहीं उनके साथ करीब 300 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का भाजपा का दामन थाम लिया। मीडिया से बातचीत में अनुराग ने कहा कि पार्टी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से मना करने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी अपने मूल विचार धारा से भटक चुकी है। इसलिए वे सभी भाजपा में शामिल होकर अब सनातन धर्म के लिए काम करेंगे।
भाजपा में शामिल हुए कांंग्रेसियों ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को संपन्न राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया था। पार्टी आलाकमान के इस फैसले को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी। बता दें कि कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुराग चतुरमोहता पूर्व में सेवादल जिला अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री सेवा दल सहित अन्य बड़े पदों पर रहे हैं। वहीं अजय मिश्रा पूर्व में कांग्रेस में जिला महामंत्री के पद पर रहें है। जिन्होंने कुछ दिन ही पूर्व अपने पद से इस्तीफा दिया था। जिसके साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे भाजपा पार्टी ज्वाइन करेंगे। और आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर मे एक विशाल रैली निकाली गई।
बीच सड़क ठांय ठांयः जमानत पर रिहा लूट के आरोपी ने जन्मदिन पर की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दिलाई सदस्यता
रैली के बाद भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और जिला अध्यक्ष रामकिशोर कांवरे ने भाजपा का भगवा गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। लोकसभा चुनाव के पहले बालाघाट में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनुराग चतुर्मोहता, अजय मिश्रा और कैलाश जैन द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा ज्वाइन करना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक