Lalbabu Lal Death: बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल का 70 वर्ष की उम्र में आज बुधवार की सुबह निधन हो गया. लालबाबू लाल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुंगेरी लाल के भतीजे थे और बेहद कम उम्र में एमएलसी बनें थे. कल गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में लाया जाएगा, जहां पार्टी नेता उनके शव को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने जताया शोक
लालबाबू लाल के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, लालबाबू लाल ने आजीवन दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया और लगातार विभिन्न मंचों पर और पार्टी फोरम में उनके हक की आवाज उठाते रहें. उनके निधन से हमने क्रांतिकारी अभिभावक खो दिया है.
राजेश कुमार ने कहा कि, किडनी की बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद वह इस उम्र में भी लगातार सदाकत आश्रम आते रहें और पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढकर उन्होंने सदैव हिस्सा लिया.
पार्टी नेताओं ने व्यक्त की संवेदना
विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता लालबाबू लाल के निधन से बिहार कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, सांसद तारिक अनवर, डा. शकील अहमद खान समेत अन्य नेताओं ने भी उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी पर टूटा दुखों का पहाड़, केंद्रीय मंत्री के नातिन की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद मौके से फरार हुआ पति
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें