राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का काउंटडाउन शुरु हो गया है. पार्टियों ने चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है, लेकिन उपचुनाव को मद्देनजर पार्टी को समय न देने वाले नेताओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा का दर्द भी छलका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पद लेकर पार्टी को समय न देने की बीमारी है.

इसे भी पढ़ेः सिंधिया के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अपने पुरखों की कमाई को बेचना निर्लज्जता की निशानी

रामेश्वर नीखरा ने कहा कि कांग्रेस में हजारों लोगों को पद दे दिए गए हैं पर वो समय नहीं दे रहे हैं. पार्टी को इसे देखना चाहिए. उपचुनाव में समय देने वाले नेताओं की जरुरत है. रामेश्वर ने पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि अब घरों में बैठने वाले नेताओं को पद न दिए जाएं.

इसे भी पढ़ेः ज्योतिरादित्य सिंधिया कल ग्वालियर दौरे पर, राजमाता के कार्यक्रम में होंगे शामिल

बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के कोरोना से निधन के बाद सीट खाली हुई थी.

इसे भी पढ़ेः पापा छोड़कर चले गएः 2 साल की बेटी के सामने पिता ने लगा ली फांसी, रात भर शव के पास बिलखती रही मासूम