कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह अब जमीन पर खुलकर सामने आ गई है। ग्वालियर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुचि राय के दो दिन बाद ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर ने भी इस्तीफा ( Senior Congress leader Sahab Singh Gurjar resigns) दे दिया है। दो दिन पहले ग्वालियर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुचि गुप्ता ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। रुचि गुप्ता के इस्तीफे के बाद पार्टी में  इस्तीफों की झड़ी लग गई है। उनके समर्थन में कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साहब सिंह दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के काफी करीबी माने जाते हैं। 

अब इसमें नया नाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर का भी जुड़ गया है। नेता साहब सिंह गुर्जर ने  पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

इसे भी पढ़ेः शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, नए खनिज नियम लागू करने के प्रस्ताव को मिलेगी हरी झंडी, भोपाल में पुलिस अस्पताल और सीहोर में औद्योगिक केंद्र की स्थापना पर लगेगी मुहर

उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को भेजे इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के पत्र में लिखा है कि-पार्टी में हुकूमत थोपने और शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी प्रोटोकॉल का पालन मैं अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं। बाहर के लोगों से लड़ना आसान है। लेकिन भीतर के लोगों से कैसे लड़ा जाए।

बता दें कि साहब सिंह गुर्जर पिछले विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ा था।मंत्री भारत सिंह कुशवाह को साहब सिंह ने कड़ी टक्कर दी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus