नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर प्रीतम सिंह रायपुर के दौरे पर हैं. जहां वे मुख्यमंत्री सहित सीनियर नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. रायपुर आए प्रीतम सिंह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है और मैं अपने दायित्व का निर्वाहन करूंगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, इस चुनावी मैदान में हमारे तरकस में इतने तीर हैं, हम तीरों से भारतीय जनता पार्टी की छाती को भेदने का काम करेंगे.

आगे उन्होंने चुनाव को लेकर कहा, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रियों, प्रभारी और तमाम कांग्रेस के साथियों से संवाद स्थापित करके एक रणनीति बनाएंगे कि, किस दिशा में हमें किस तरीके से आगे बढ़ना है.

भाजपा के चुनाव समिति की बैठक को लेकर उन्होंने कहा, प्रदेश की सरकार ने भूपेश बघेल नेतृत्व में जिस तरीके से जनहित के कार्य किए हैं, उसके आधार पर हम कह सकते हैं हम ए कैटेगरी में है. हम बी, सी और डी में नहीं है. वह भाजपा को मुबारक हो. राष्ट्रीय नेतृत्व में स्वयं ही स्वीकार कर लिया है.

घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने पूर्व में जो विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र बनाया था. उसी अनुरूप कार्य किया है. छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश के अंदर जाना जाता है. आमजन उसको देख भी रहा हैल और उसका लाभ भी आमजन को मिल भी रहा है. हम चुनावी घोषणा पत्र बनाएंगे और उसको पूरा करने का काम करेंगे.

कांग्रेस छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव किसके चेहरे पर लड़ेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, यह सब चीजें राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है इसको तय करने का अधिकार मेरा नहीं है. इस चुनाव मैदान में हमारे तरकस में इतने तीर हैं, हम तीरों से भारतीय जनता पार्टी की छाती को भेदने का काम करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें