विकास कुमार/सहरसा। जिले के पटुआहा स्थित सीनियर डीपीएस +2 स्कूल में फीस और वेतन को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। आरोप है कि स्कूल प्रशासन से बातचीत करने पहुंची एक महिला के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

फीस और वेतन को लेकर हुआ विवाद

पीड़िता पूनम देवी अपने बेटे की स्कूल फीस और बेटी के वेतन से संबंधित हिसाब-किताब को लेकर स्कूल पहुंची थी। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन से पहले ही यह सहमति बनी थी कि उनकी बेटी के वेतन से ही बेटे की फीस काट ली जाएगी। बावजूद इसके बेटी का वेतन नहीं दिया गया और परीक्षा से ठीक पहले बेटे का एडमिट कार्ड भी रोक लिया गया।

मारपीट का आरोप, महिला घायल

पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने इस विषय पर सवाल उठाया तो स्कूल परिसर में उनके साथ अभद्रता की गई और मारपीट की गई। घटना में उन्हें चोटें आईं जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

स्कूल प्रशासन ने आरोपों से किया इनकार

वहीं स्कूल प्रबंधन ने महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। प्रशासन का कहना है कि फीस और वेतन से जुड़ा कोई अनियमित व्यवहार नहीं किया गया है और मारपीट के आरोप गलत हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।