क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर (Malti Chahar) ने हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में हिस्सा लिया था. हालांकि अब ये शो खत्म हो चुका है, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के काले सच को लेकर खुलकर बात किया है. साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है.

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं मालती

हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मालती चाहर (Malti Chahar) ने एक सीनियर फिल्ममेकर से मुलाकात के अपने डरावना अनुभव को शेयर किया है. एक प्रोजेक्ट को लेकर जब वो लगातार मीटिंग्स कर रही थीं ये घटना तबकी है. मालती चाहर (Malti Chahar) ने बताया कि काम खत्म होने के बाद उन्होंने शिष्टाचार के तौर पर सामने वाले को साइड हग किया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने उन्हें अंदर तक हिला दिया था.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

‘सीनियर फिल्ममेकर ने हदें की पार’

मालती चाहर (Malti Chahar) ने इस इंटरव्यू में बताया कि सीनियर फिल्ममेकर ने अचानक हद पार करने की कोशिश किया था. इससे वो काफी शॉक हो गई थी. पहले तो वो समय नहीं पाई कि हो क्या रहा है, लेकिन बाद में उन्होंने तुरंत दूरी बना लिया. उनका कहना है कि वह उस शख्स को एक सम्मानित और पिता तुल्य मानती थीं, इसलिए इस तरह के व्यवहार की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं किया था. इस घटना ने उन्हें एक बड़ा सबक सिखाया था.

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

कास्टिंग काउच को लेकर बोलीं मालती

इंटरव्यू में मालती चाहर (Malti Chahar) ने ये भी स्वीकार किया कि कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं इंडस्ट्री में आज भी होती हैं. उनके मुताबिक, कई बार लोग सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज और नेचर को पढ़कर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि ज्यादातर लोग सीमाएं समझते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो लाइन क्रॉस कर जाते हैं.