रोहित चंदेल, बालोद। धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था और धान की बोरियों की छल्ली गलत तरीके से लगाने के मामले में गुंडरदेही समिति प्रबंधक और नोडल अधिकारी को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुब्रत साहू ने फटकार लगाई. इसके साथ ही कचांदुर समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी के निर्देश दिए.
बालोद जिले में धान खरीदी की हकीकत जानने के लिए ग्रामीण पंचायत विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं बालोद जिले के प्रभारी सचिव सुब्रत साहू ने कलेक्टर रानू साहू और अपर कलेक्टर एके बाजपेयी के साथ खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस कड़ी में वे गुंडरदेही समिति के धान खरीदी केंद्र पहुंचे. गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई, और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.